जीवित है जीवित है
जीवित है जीवित है
मेरा छुड़ानेवाला जीवित है
संदेह नहीं है, संदेह नहीं है
ईसमें कोई संदेह नहीं है -2
1. दल दल के किच से है उभरा
रात दिन जब मेरा जी घबराया -2
स्वर्ग से उतर आया
मुझको प्रेम है किया -2
प्राण बलि देकर छु ड़ा लिया … जीवित है
2. मृत्यु की बादी से जब में चला
चारो और सहा रा नहीं मिला -2
अच्छा चरवाह आया
हानी हो ने ना दिया -2
जीवन भरपुरी से दे दिया … जीवित है
3. रोग से मेरा शरीर है सड़ गया
दिल अंदर से चूर-चूर भी हो गया -2
कभी इन्कार ना किया
बल्कि इक रार किया -2
यीशु के नाम को महिमा दिया … जीवित है
4. जानता हूँ में, जिसको विश्वास किया
अग्नि परीक्षा से हे बचाया -2
आग की भठठी में आया
साथ दु:ख भी साहा -2
अंत तक वो वफा दार रहा … जीवित है
5. जिंदा ऊमीद है मुझको दिया
तालीम पुरा मैंने पालन किया -2
यीशु प्रकट होगा
अपनी महिमा भी देगा -2
इन आंखो से जरूर देखुंगा … जीवित है